मोदी जैसे फेस वैल्यूवाले नेता को प्रोजेक्ट करें
रांची : कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने प्रदेश में कांग्रेस के सांगठनिक हाल पर चिंता जतायी है. विधानसभा में नेता प्रोजेक्ट किये जाने को लेकर भी अपना फैसला सुनाया है. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री साव ने कहा कि फेस वैल्यू वाले नेता को प्रोजेक्ट करना चाहिए. नरेंद्र मोदी के फेस वैल्यू जैसा नेता होना चाहिए. नरेंद्र मोदी ने आम लोगों का भरोसा जीतने का काम किया है प्रदेश में भाजपा के पास फेस वैल्यू वाले नेता हैं. अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, यशवंत सिन्हा जैसे नेता हैं.
मंत्री श्री साव ने कहा कि जातीय समीकरण को भी देखते हुए नेता प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए. पार्टी मुझे भी प्रोजेक्ट कर सकती है. हम दिखा सकते हैं कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है. यह पूछे जाने पर कि संगठन का हाल पस्त है. श्री साव ने कहा कि हम हैं, हम ही है में पार्टी चली गयी. संगठन खत्म हो गया. बड़े नेता चाहेंगे, तो पार्टी में गुटबाजी खत्म हो जायेगी. पार्टी के बड़े नेताओं को इस पर लगाम लगाना होगा.