रांची:झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) से अमिताभ चौधरी ने इस्तीफा दे दिया जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अमिताभ चौधरी ने लोकसभा चुनाव के पहले ही जेवीएम का दामन थामा था. इससे पहले उनके बीजेपी में शामिल होंने की चर्चा जोरों पर थी.
अमिताभ बीजेपी के टिकट पर लड़ना चाहते थे चुनाव
अमिताभ चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. पार्टी ने अपने पूर्व सांसद राम टहल चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया जिसपर वे खरे भी उतरे. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद चौधरी ने जेवीएम का दामन थामा और इसके टिकट पर चुनाव लड़ा जिसमें उनकी करारी हार हुई.