रांची: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए गुरुवार को डीजीपी राजीव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने डीजीपी को ट्रैफिक पुलिस की समस्याओं से भी अवगत कराया.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जवानों को एक शिफ्ट में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में परेशानी होती है. ट्रैफिक पुलिस में जवानों की कमी है. इसके बाद डीजीपी ने ट्रैफिक पुलिस को 300 सिपाही और 80 हवलदार देने का निर्णय लिया है. दो शिफ्टों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने पर भी विचार किया गया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को बाइक उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजधानी की मुख्य सड़कों को जोड़नेवाली सड़कों को वन वे किया जायेगा. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए नगर निगम और पथ निर्माण विभाग से भी सहयोग लिया जायेगा. बैठक में सड़क के किनारे अस्थायी अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाने का निर्णय लिया गया.
उल्लेखनीय है कि डीजीपी के निर्देश पर गत बुधवार को डीआइजी प्रवीण सिंह ने भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सड़कों के चौड़ीकरण, कांटाटोली में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने सहित अन्य उपाय सुझाये गये. बैठक में ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा था कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मूल- भूत संरचनाओं का विकास करना है. इससे संबंधित एक रिपोर्ट सरकार के पास भेजी गयी है.