मृतकों में एक माओवादी एरिया कमांडर भी शामिल
माओवादियों ने आपसी रंजिश में हत्या की : एसपी
खूंटी : खूंटी थानाक्षेत्र के जोजोहातु डिंडाबुली चौक के समीप तीन जून की रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.मृतकों में दुबराज मानकी(25), उसकी पत्नी नागी मानकी(24)(दोनों बोंगामांद निवासी) सहित सूर्या मुंडा(20)(जोजोहातु निवासी) शामिल हैं. एसपी अनीस गुप्ता के मुताबिक दुबराज मानकी चलकद क्षेत्र का माओवादी एरिया कमांडर था. एसपी के मुताबिक घटना को माओवादियों ने आपसी रंजिश में अंजाम दिया है. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.
पुलिस के मुताबिक सूर्या मुंडा भी संबधित संगठन से जुड़ा था. जानकारी के मुताबिक तीन मई की रात नौ बजे 12 वर्दीधारी हथियारबंद लोग तीनों को हथियार के बल पर अगवा कर घटनास्थल के समीप लाया.फिर बारी बारी से तीनों के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी. आशंका है कि हत्या में
एवं एके 47 आधुनिक हथियार का प्रयोग किया है. पुलिस ने घटना स्थल के समीप से छह खोखे बरामद किये हैं.
ग्रामीणों से मिली सूचना : बुधवार को ग्रामीणों की नजर तीन शवों पर पड़ी. उनकी सूचना पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार सहदेव प्रसाद वहां पहुंचे और शवों को कब्जे में कर हत्यारों की खोज में जुट गये. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात को दस बजे के करीब कई राऊंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी. अनहोनी की आशंका से सभी घरों में दुबके रहे. सूत्रों की माने तो दुबराज सिंह मानकी पूर्व में खूंटी जिला पुलिस के लिए एसपीओ का काम कर चुका है.