रांची/चतरा/ धनबादः रांची सहित राज्य के कई इलाकों में शनिवार तड़के करीब 5.15 बजे आये तेज आंधी और तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. राज्य में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. चतरा में पेड़ से दब कर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. धनबाद में भी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर है. सिंदरी, चाकुलिया और बोकारो में भी एक-एक की मौत हो गयी. राजधानी रांची में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि पेड़ गिर जाने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
चतरा में एक ही परिवार के चार मरे
चतरा के सदर प्रखंड के अकौना गांव में आम के पेड़ के नीचे मचान बना कर सो रहे एक ही परिवार के विजय यादव (42), उसकी बेटी जमुंती कुमारी (12), तिलेश्वरी कुमारी (10) और बेटा त्रिपाल कुमार (8) की मौत हो गयी. तेज आंधी में पेड़ गिर गया और सभी नीचे दब गये. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद करीब दो घंटे बाद पेड़ काट कर हटाया गया और शवों को निकाला जा सका. जिस समय घटना घटी विजय की पत्नी मोहनी देवी बगल के खलिहान में जानवर खोल रही थी. डीडीसी मयूख ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन से डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजे की राशि दी जायेगी़
चाकुलिया में किसान की मौत
आंधी के बाद हुई बारिश और वज्रपात में चाकुलिया की कालियाम पंचायत के धाधिका गांव में नील रतन पाल (43) की मौत हो गयी. वह अपने खेत में हल जोत रहा था, तभी तेज वज्रपात हो गया. वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
धनबाद में एक ही परिवार के तीन मरे
धनबाद के बलियापुर स्थित धड़बड़ पंचायत के बांधटांड़ टोला में दामोदर नदी किनारे स्थित खेत में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में परिवार के मुखिया लालू बाउरी (60), पत्नी परी देवी (55) व उनके पारा शिक्षक पुत्र अमृत बाउरी (27) शामिल हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों शवों के साथ बलियापुर चौक को एक घंटे तक जाम रखा. बीडीओ प्रकाश कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधक व पारिवारिक सुरक्षा लाभ योजना के तहत राशि देने के आश्वासन के बाद रोड जाम हटा.
बोकारो में छात्र की मौत
बोकारो के कसमार प्रखंड स्थित मायापूर भुचुंगडीह निवासी मटुकधारी महतो की पुत्री संगीता कुमारी (13) की मौत वज्रपात से हो गयी. संगीता कुमारी व उसकी बहन सुबह शौच के लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान तेज आंधी व तूफान से बचने के लिए दोनों आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गयीं. इस बीच वज्रपात हो गया.
यहां भी नुकसान
लोहरदगा : ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ व घर गिर गये. कोर्ट रोड स्थित हिंडालको कंपनी के बॉक्साइट डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी गिर गयी. इससे बिजली के तार टूट गये. शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. निंगनी गांव में अरुण साहू का घर गिर गया. सेन्हा निवासी जीतू उरांव के घर पर आम का पेड़ गिर गया. किस्को सेमरडीह में 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से बिजली बाधित रही.
लातेहार : काली मंदिर रोड में पेड़ की डाल गिरने से बिजली का तार टूट गया. पोचरा पंचायत में सबसे अधिक क्षति हुई है. यहां कई घरों में छप्पर उड़ गये.
हजारीबाग : 100 से अधिक पेड़ उखड़ गये. कई पोल व तार को काफी नुकसान पहुंचा है. मिशन सब स्टेशन में पेड़ गिरने से मिशन फीडर का ब्रेकर टूट गया. लोहसिंघना सब स्टेशन के ब्रेकर को भी नुकसान पहुंचा है.
पलामू : पाटन मोड़ स्थित प्रदीप राम का होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पड़वा प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम की छत का एक हिस्सा उड़ गया. कई घरों पर पेड़ की डाली गिरी
गढ़वा : ग्रामीण इलाकों में नुकसान हुआ है. क ई घरों के छप्पर उड़ गया. विद्युतापूर्ति बाधित रही.
रामगढ़ : कई पेड़ सड़क पर गिर गये. चार-पांच घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. कई जगहों से एसबेस्टस आदि के उड़ने की भी सूचना है.
दुमका : भागलपुर मुख्य मार्ग पर दुधानी में जिसु जाहेर के पास पेड़ गिर जाने से लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
रांची में भी नुकसान
-मेडिकल चौक के समीप, ओल्ड एजी कॉलोनी में पोल गिर गये त्न ललगुटवा और तिलता व काठीटांड़ के बीच, पिठौरिया, कांके, अरसंडे के पेड़ गिरे. त्नअनंतपुर में तार टूट जाने के कारण कुसई सब-स्टेशन से तीन घंटे बिजली बाधित रही त्न राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मुख्य न्यायाधीश आवास, विधानसभा अध्यक्ष आवास सहित अन्य वीआइपी इलाकों में भी बिजली बाधित रही.