रांची: रिम्स के बर्न वार्ड में भरती एचआइवी संक्रमित मरीज को दवा नहीं मिल रही है. जानकारी के अनुसार एचआइवी संक्रमित होने की जानकारी पर उसने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. पहले उसे पलामू के जिला अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने रिम्स रेफर किया था.
रिम्स आने पर उसे एचआइवी की दवा नहीं मिल रही है. इधर, रिम्स प्रबंधन का कहना है कि उसे दवा पलामू एआरटी सेंटर से ही मिल सकती है, लेकिन उसे रिम्स में भी दवाएं दी जायेगी.
मरीज चार दिन पहले हुआ था भरती
एचआइवी संक्रमित मरीज को रिम्स में चार दिन पहले भरती कराया गया था. जिला अस्पताल में ही उसकी पट्टी की गयी थी. सूत्रों की मानें, तो रिम्स में उसकी पट्टी नहीं बदली गयी है. यदि समय पर उसे दवा नहीं मिला, तो उसकी मौत भी हो सकती है.