रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए राज्य सरकार ने लगभग 50 रिक्तियां भेज दी है. परीक्षा के आयोजन तक रिक्तियां और बढ़ने की संभावना है. आयोग को अबतक राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक सेवा के लिए 10, पुलिस सेवा के लिए दो, वित्त सेवा के लिए 31, सूचना सेवा के लिए तीन रिक्तियां भेजी गयी हैं.
आयोग द्वारा पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा 16 जून से पांच जुलाई 2014 तक व अगस्त/सितंबर तक साक्षात्कार लेने के बाद अक्तूबर तक रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है. इसके बाद छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जायेगी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2014 या जनवरी 2015 में प्रारंभिक परीक्षा ली जायेगी. आयोग द्वारा इस बार भी ऑनलाइन फॉर्म मंगाने की व्यवस्था की जा रही है.
नये सिलेबस पर परीक्षा
जेपीएससी द्वारा छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर होगी. जबकि पीटी पांचवीं सिविल सेवा पीटी के पैटर्न पर ही ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के नये सिलेबस को राज्य सरकार ने पहले ही स्वीकृति दे दी है.