17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :विनय हत्याकांड में बाल न्यायालय में फैसला कल

रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में डुमरदगा स्थित बाल न्यायालय में फैसला शनिवार को नहीं हो सका. बाल न्यायालय के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राजीव त्रिपाठी ने फैसले के लिए अब चार जून की तिथि निर्धारित की है. सफायर स्कूल की तत्कालीन शिक्षिका नाजिया हसन व उसके पति आरिफ अंसारी के […]

रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में डुमरदगा स्थित बाल न्यायालय में फैसला शनिवार को नहीं हो सका. बाल न्यायालय के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट राजीव त्रिपाठी ने फैसले के लिए अब चार जून की तिथि निर्धारित की है. सफायर स्कूल की तत्कालीन शिक्षिका नाजिया हसन व उसके पति आरिफ अंसारी के नाबालिग पुत्र व पुत्री के खिलाफ बाल न्यायालय में मामला चल रहा है. शिक्षिका नाजिया हसन अौर उसके पति आरिफ अंसारी भी मामले में आरोपी हैं. इनके खिलाफ सिविल कोर्ट में मामला चल रहा है. इस मामले में 11 जून से बहस शुरू होगी.

आठ नये आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अलग से चलेगा मामला
विनय महतो हत्याकांड में आठ नये आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में अलग से मामला चलेगा. इन आरोपियों में स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल ध्रुव दास, वाइस प्रिंसिपल मधुमिता बनर्जी, विंग पैरेंट कनिका बोस, हॉस्टल वार्डन अतानु नाग, आर्ट टीचर दुर्वानंद जाना, नर्स पुतुल देवी, चामा मुंडा अौर सोमरा मुंडा (दोनों सिक्युरिटी गार्ड) शामिल हैं. कोर्ट ने इन्हें धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक षडयंत्र रचने), धारा 201 (साक्ष्य छिपाने) के तहत आरोपी बनाया है.
विनय की हत्या किसने की, यह जानकर रहूंगा : मनबहाल
विनय महतो के पिता मनबहाल महतो अौर उसकी मां अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. मनबहाल महतो अौर उनकी पत्नी हर तिथि पर कोर्ट आते हैं़ हर सुनवाई में शामिल होते हैं. मनबहाल महतो ने कहा कि आखिर किसी ने तो मेरे बेटे की हत्या की. वह कौन है, यह जानकर रहूंगा. मनबहाल ने कहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ उन्होंने अपने तीनों बच्चों को सफायर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. मगर विनय की मौत के बाद यह उम्मीद खत्म हो गयी. मनबहाल ने कहा कि विनय की हत्या के बाद रांची पुलिस ने उनसे कहा था कि आपके बेटे के हत्यारे पकड़े गये हैं. गाड़ी में हैं. जब हम गाड़ी के पास पहुंचे, तो उसमें चार लोग थे जिन्हें मैं नहीं जानता था. बाद में पता चला कि वे स्कूल के शिक्षक अौर कर्मी थे. इसके कुछ दिनों के बाद नाजिया हसन, उसके पति आरिफ अंसारी अौर उनके दो बच्चों को आरोपी बनाया गया. अब कोर्ट के आदेश पर आठ नये आरोपी सामने आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें