सुनील कुमार
लातेहार : पादोहर थाना क्षेत्र के लाभर गांव में कुछ लोगों ने पंचायत बुला कर डायन के संदेह में अंती देवी व उसके पति दिकदार सिंह को पेड़ से लटका कर पीटा. फिर कपड़े उतरवा कर गांव से बाहर निकाल दिया. गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया. घटना तीन मई की है. इसके बाद से दंपती जहां-तहां भटक रहे हैं.
एक वकील ने उनकी मदद की. उनके प्रयास से भुक्तभोगी दंपती ने लातेहार आकर दो अलग-अलग शिकायतवाद 71/14 व 140/14 न्यायालय में दर्ज कराया. अदालत ने छिपादोहर थाना पुलिस को मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश किया. अदालत के आदेश के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
न ही भुक्तभोगी दंपती को गांव में पहुंचाया जा रहा है. भुक्तभोगी दंपती का कहना है कि पंचायती में शामिल लोगों के घर में आदमी या मवेशी भी बीमार पड़ते हैं, तो उन्हें ही डायन बता कर प्रताड़ित किया जाता है.