13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ेया के संस्कार रेस्टोरेंट में छापा, तीन गिरफ्तार हुए

एक लाख नगद व 53 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद, रेस्टोरेंट सील कांके : कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया के संस्कार रेस्टोरेंट एंड स्वीटस में रांची एसडीएम अंजलि यादव ने शनिवार की देर शाम छापेमारी की. छापेमारी में नगद एक लाख चार हजार 150 रुपये व 53 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली़ एसडीएम अंजलि यादव […]

एक लाख नगद व 53 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद, रेस्टोरेंट सील

कांके : कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया के संस्कार रेस्टोरेंट एंड स्वीटस में रांची एसडीएम अंजलि यादव ने शनिवार की देर शाम छापेमारी की. छापेमारी में नगद एक लाख चार हजार 150 रुपये व 53 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली़ एसडीएम अंजलि यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि कांके थाना के बोड़ेया गांव स्थित संस्कार रेस्टोरेंट में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. इसके बाद एसडीएम कांके पुलिस को लेकर देर शाम संस्कार रेस्टोरेंट पंहुची. वहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग अंदर बैठ कर शराब पी रहे हैं.
इसके बाद छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से 53 बोतल शराब व काउंटर से नगद एक लाख चार हजार 150 रुपये बरामद किये गये़ एसडीएम के आदेश पर तत्काल ही पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया़ मौके से ही होटल के संचालक राजेंद्र साहू, मैनेजर दिकेश साहू व पप्पू कुमार साहू को गिरफ्तार कर कांके थाना को सौंप दिया़ इन तीनों के खिलाफ देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी़
एसडीएम ने बताया कि सुबह इन तीनों को जेल भेजा जायेगा़ वहीं एक अन्य सूचना पर एसडीएम ने बोड़ेया गांव के ही अरुण केसरी के घर व उनके किराना दुकान अरुण भंडार में भी छापामारी की, लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें