17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : पैसेंजर से लूटपाट करने वाले दो बदमाश स्टेशन पर धराये, पिटाई

पैसेंजर से लूटपाट करने वाले दो बदमाश स्टेशन पर धराये, पिटाई बागबेड़ा. बर्मामाइंस, टेल्को व जेम्को के पास सवारी और टेंपो चालकों से करते थे लूटपाट टेंपो से आये चार बदमाशों को टेंपो चालकों ने पहचान कर दो को दबोचा, दो भाग निकले जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से देर रात उतरे पैसेंजर को निशाना […]

पैसेंजर से लूटपाट करने वाले दो बदमाश स्टेशन पर धराये, पिटाई
बागबेड़ा. बर्मामाइंस, टेल्को व जेम्को के पास सवारी और टेंपो चालकों से करते थे लूटपाट
टेंपो से आये चार बदमाशों को टेंपो चालकों ने पहचान कर दो को दबोचा, दो भाग निकले
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से देर रात उतरे पैसेंजर को निशाना बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को टेंपो चालकों ने शनिवार की रात स्टेशन पर चाय पीते धर दबोचा. टेंपो चालकों ने दोनों युवकों की स्टेशन चौक पर जमकर धुनाई की. उनके साथ आये दो अन्य युवक किसी तरह भागने में सफल रहे. घटना रात के दो बजे स्टेशन चौक की है. बाद में बागबेड़ा पुलिस की पेट्रोलिंग दल को दोनों युवकों को लोगों ने साैंप दिया. दोनों युवक भुइयांडीह के रहने वाले है. दोनों ने लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने युवकों द्वारा लाया गया एक टेंपो भी जब्त किया है.
टेंपो चालकों ने बताया कि चार युवक टेंपो (जेएच05बीपी-4706) से टाटानगर स्टेशन आये थे. स्टेशन पर टेंपो खड़ा करने के साथ ही एक पीड़ित टेंपो चालक ने चारों बदमाशों को पहचान लिया.
उसने साथी टेंपो चालकों को बताया कि यह वहीं लड़के है जिन्होंने उनके टेंपो का सीसा तोड़ा था और स्टेपनी का चक्का निकाल ले गये थे. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद टेंपो चालकों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. टेंपो चालकों को समूह में आता देख दो युवक मौके से फरार हो गये जबकि दो को पकड़कर टेंपो चालकों ने जमकर पिटाई की.
भुइयांडीह के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पकड़े गये दोनों युवक पुलिस को अपना नाम बार-बार बदल कर बता रहे है. युवकों ने बताया कि सभी भुइयांडीह के रहने वाले हैं.
युवकों ने बताया कि पूर्व में टेंपो चालक और रात में स्टेशन से जाने वाले पैसेंजर के साथ उन लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. टेंपो चालकों की पिटाई में जख्मी युवकों की चिकित्सा बागबेड़ा पुलिस ने सदर अस्पताल में करायी. पूछताछ में पता चला कि रात के समय ट्रेन से उतरे यात्री जब टेंपो बुक कर घर की ओर रवाना होते थे तो गिरोह के सदस्य उनका पीछा करते है थे और सुनसान स्थान देकर ओवरटेक कर टेंपो को रोक लेते थे. इसके बाद पैसेंजर व टेंपो चालकों से लूटपाट की जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें