रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी मार्केट के पास व्यवसायी सह जमीन कारोबारी मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को मनोज गोप की संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद के किसी मामले में डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता बिनू गोप ने मनोज गोप की हत्या के इरादे से शूटरों को भेजा था.
केस की समीक्षा के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बिनू गोप की संलिप्तता पर जांच का आदेश दिया है. मामले में बिनू गोप के शूटर व जेल में बंद अपराधी जेपी शुक्ला से पुलिस पूछताछ कर सकती है. फायरिंग के दिन जिस बाइक नंबर 9330 पर शूटरों के सवार होकर आने की बात सामने आयी थी, सदर पुलिस ने उस बाइक के नंबर का भी सत्यापन किया.
वह बाइक एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला. उसकी संलिप्तता के संबंध में कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आये हैं. इस घटना के पीछे एक युवती की भूमिका पर भी पुलिस ने जांच की. एसएसपी ने कुछ अन्य जमीन कारोबारियों की संलिप्तता पर जांच का आदेश सदर थाना प्रभारी को दिया है.