17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांधगाड़ी मार्केट गोलीकांड में भाजपा नेता बिनू गोप पर संदेह

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी मार्केट के पास व्यवसायी सह जमीन कारोबारी मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को मनोज गोप की संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद के किसी मामले में डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता बिनू गोप ने मनोज […]

रांची : सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी मार्केट के पास व्यवसायी सह जमीन कारोबारी मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को मनोज गोप की संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद के किसी मामले में डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता बिनू गोप ने मनोज गोप की हत्या के इरादे से शूटरों को भेजा था.

केस की समीक्षा के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बिनू गोप की संलिप्तता पर जांच का आदेश दिया है. मामले में बिनू गोप के शूटर व जेल में बंद अपराधी जेपी शुक्ला से पुलिस पूछताछ कर सकती है. फायरिंग के दिन जिस बाइक नंबर 9330 पर शूटरों के सवार होकर आने की बात सामने आयी थी, सदर पुलिस ने उस बाइक के नंबर का भी सत्यापन किया.

वह बाइक एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला. उसकी संलिप्तता के संबंध में कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आये हैं. इस घटना के पीछे एक युवती की भूमिका पर भी पुलिस ने जांच की. एसएसपी ने कुछ अन्य जमीन कारोबारियों की संलिप्तता पर जांच का आदेश सदर थाना प्रभारी को दिया है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जमीन कारोबार के विवाद में बिनू गोप द्वारा शूटरों को बुला कर एक बिल्डर की हत्या कराने की योजना बनाने की बात सामने आ चुकी है. इस मामले में पुलिस ने घटना से पहले जेएससीए स्टेडियम के पास जेपी शुक्ला सहित अन्य अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर की घटना 15 अक्तूबर 2017 को हुई थी. वहीं दूसरी ओर मनोज गोप और बसंत पर फायरिंग की घटना चार नवंबर 2017 को हुई थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. इस केस में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि बिनू गोप का जमीन को लेकर मनोज गोप से पहले से विवाद चल रहा था.
पड़ताल
व्यवसायी सह जमीन कारोबारी मनोज गोप और बसंत पर की गयी थी फायरिंग
एसएसपी ने बिनू गोप की संलिप्तता पर दिया जांच का आदेश, बिनू के शूटर जेपी शुक्ला से होगी पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें