गढ़वा : पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाला गांव निवासी चंदन राम की पत्नी शारदा देवी को सोमवार की रात एक गेहूंमन सांप ने डंस लिया. शोर मचाने पर पड़ोस की महिलाओं ने उक्त सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया. मंगलवार की सुबह शारदा देवी व डिब्बे में सांप के साथ गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा शारदा देवी का इलाज किया जा रहा है.
समाचार के अनुसार चंदन राम के पड़ोसी के घर सोमवार को तिलक समारोह था. घर के सभी पुरुष तिलक समारोह में ही थे, जबकि घर में पत्नी शारदा देवी के अलावा अन्य महिलाएं थीं. इसी बीच रात लगभग तीन बजे विषधर गेहूंमन सांप ने शारदा देवी को डंस लिया. शारदा देवी ने शोर मचाया तो घर व पड़ोस की महिलाएं इकट्ठा हो गयी और सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया. मंगलवार को उक्त महिला के साथ जब सांप को भी अस्पताल लाया गया, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.