Advertisement
बहरागोड़ा : राजस्व कर्मचारी ढाई हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजस्व कर्मचारी कार्यालय में पदस्थ राजस्व कर्मचारी शंकर राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार दोपहर 2500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी को पूछताछ के बाद एसीबी की टीम जमशेदपुर ले गयी. जानकारी के मुताबिक शंकर ने जमीन बंदोबस्ती के लिए सियालबिंदा […]
बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजस्व कर्मचारी कार्यालय में पदस्थ राजस्व कर्मचारी शंकर राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार दोपहर 2500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी को पूछताछ के बाद एसीबी की टीम जमशेदपुर ले गयी.
जानकारी के मुताबिक शंकर ने जमीन बंदोबस्ती के लिए सियालबिंदा गांव के संजय बेरा से रिश्वत मांगी थी. एसीबी डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया. मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी ने बताया कि रुपयों के साथ गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में शंकर राम से लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गयी और भूमि की बंदोबस्ती संबंधी कागजात की जांच की गयी. मुटूरखाम पंचायत के सियालबिंदा गांव निवासी संजय बेरा के मुताबिक उसके तथा गांव के कई लोगों के नाम पर भूमि की बंदोबस्ती वर्ष 2016 से पेंडिंग थी. भूमि की बंदोबस्ती के लिए शंकर राम घूस की मांग कर रहा था.
उन्होंने कहा कि इसके पूर्व शंकर राम को सात हजार रुपये घूस के रूप में दे चुके हैं, जिसके बावजूद वह और रुपयों की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत उसने एसीबी में की. मौके पर सीओ अभय कुमार झा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement