10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार में दिये पैसे मांगी, तो प्रेमी ने प्रेमिका का गला घोंट दिया

पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार गढ़वा : केतार थाना पुलिस ने पैसे के लिए प्रेमिका की हत्या करनेवाले प्रेमी नितेश कुमार उर्फ गुड्डन को गिरफ्तार किया है़ गुड्डन केतरी निवासी अमर चौधरी का पुत्र है़ उसका प्रेम संबंध केतार थाना के पालनगर स्थित शिव कुमार साव की पत्नी रीमा देवी के साथ था़ […]

पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार
गढ़वा : केतार थाना पुलिस ने पैसे के लिए प्रेमिका की हत्या करनेवाले प्रेमी नितेश कुमार उर्फ गुड्डन को गिरफ्तार किया है़ गुड्डन केतरी निवासी अमर चौधरी का पुत्र है़ उसका प्रेम संबंध केतार थाना के पालनगर स्थित शिव कुमार साव की पत्नी रीमा देवी के साथ था़ उसने रीमा को पैसे लौटाने के बहाने बुला कर 27 दिसंबर को हत्या कर दी थी़
नितेश के पास से गिरफ्तारी के दौरान हत्या में उपयोग किये गये बिजली का पीला रंग का तार, प्लास्टिक की रस्सी एवं तीन मोबाइल फोन, जिसमें से दो मृतका का एवं एक नितेश का बरामद किया गया है़
इसकी जानकारी देते हुए एसपी मो अर्शी ने बताया कि नितेश (22) का रीमा देवी के साथ प्रेम संबंध था़ रीमा का पति बाहर में काम करता है़ नितेश ने रीमा से काफी पैसे भी ठगे थे़ मृतका का पति घर आनेवाला था़ इस वजह से रीमा नितेश से उधार में दिये 16 हजार रुपये मांग रही थी़
पैसा देने नितेश ने रीमा को 27 दिसंबर को केतार के पालनगर स्थित हरक सिंह खरवार के अरहर के खेत में बुलाया था़ वहां नितेश ने दुष्कर्म करने के बाद मृतका का हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बांध कर बिजली के तार से गला घोंट दिया़
हत्या के दो दिन बाद 29 दिसंबर को रीमा के पिता खोन्हर निवासी नागेंद्र साव ने इसकी प्राथमिकी केतार थाना में दर्ज करायी़ केतार थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने जांच के बाद मामले का खुलासा किया़ आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पैसा मांगने की वजह से रीमा की हत्या कर दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें