Advertisement
पंचायती के नाम पर ले गये बुजुर्ग की गोली मार हत्या
बड़कागांव : गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत बंधिया टोला निवासी जुगल राणा (65 वर्ष) की रविवार देर रात अज्ञात चार-पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, रविवार रात को जुगल राणा अपने घर के समीप मंदिर प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर मीटिंग के लिए पहुंचे थे. तभी चार-पांच लोग आये और गाली […]
बड़कागांव : गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत बंधिया टोला निवासी जुगल राणा (65 वर्ष) की रविवार देर रात अज्ञात चार-पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को जुगल राणा अपने घर के समीप मंदिर प्रांगण में सरस्वती पूजा को लेकर मीटिंग के लिए पहुंचे थे. तभी चार-पांच लोग आये और गाली गांव में पंचायती करने की बात कहकर उन्हें साथ में ले जाने लगे.
इस पर मंदिर प्रांगण में बैठे जुगल राणा के बेटे राजू राणा व ग्रामीण भी साथ चलने लगे. कुछ दूर जाने के बाद दोनों को वापस लौटने को कहा गया. उन्होंने लौटने से इनकार किया, तो जान से मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद दोनों वापस लौटने लगे. अभी वे कुछ दूर ही चले थे कि गोली चलने की आवाज सुनायी दी.
बेटा राजू व अन्य ग्रामीण दाैड़ कर आगे की ओर गये. उन्होंने जुगल राणा को मृत पाया. दूसरी ओर, घटनास्थल पर जगह-जगह भाकपा माओवादी के नाम से पर पर्चा छोड़ा गया है. घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ कौशर अली समेत दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.
मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. श्री राणा ने कहा कि लंबे अरसे बाद उग्रवादी घटना घटी है, जो गांव के लिए अच्छी नहीं है.
उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है. झारखंड विकास मोर्चा के किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष शिव लाल महतो ने भी मृतक के परिजनों के लिए केंद्र व राज्य सरकार से 25-25 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी की मांग की है. इसके अलावा पूर्व विधायक लोक नाथ महतो, भाजपा नेता अरुण मालाकार ने भी मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजा व नौकरी देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement