11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JHARKHAND : उग्रवादियों ने पोकलेन फूंकी, ग्रामीण ने कहा : सड़क बनने दो, नहीं तो मार देंगे

गुमला : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा अंबागढ़ा गांव के समीप सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन फूंक दी. यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. 42 करोड़ की लागत से टैसेरा से कुम्हारी तक सड़क बन रही है. घटना के विरोध में […]

गुमला : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा अंबागढ़ा गांव के समीप सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन फूंक दी. यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. 42 करोड़ की लागत से टैसेरा से कुम्हारी तक सड़क बन रही है.
घटना के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें कई गांव के लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उग्रवादी दोबारा ऐसी हरकत करते हैं, तो मजबूरन उनका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सड़क बनने दें. नहीं तो उग्रवादी मारे जायेंगे. ग्रामीणों ने पुलिस से भी सुरक्षा देने की मांग की है.
शिलान्यास से पहले उग्रवादियों का तांडव: गंगा कंस्ट्रक्शन की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. दो माह पहले सड़क का काम शुरू हुआ है. अभी शिलान्यास होना शेष है.
अंबागढ़ा के पास पोकलेन खड़ी थी. रात को पीएलएफआइ के उग्रवादी आये और गाड़ी जला कर चले गये. रात को थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. प्रोजेक्ट मैनेजर शंभु सिंह के अनुसार, करीब 40 लाख रुपये की क्षति हुई है.
पीएलएफआई ने ली जिम्मेवारी : पोकलेन जलाने की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर करण सम्राट ने ली.उसने दूरभाष पर कहा कि संवेदक से बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. संवेदक ने भी काम से पहले संगठन से संपर्क नहीं किया. इस कारण पोकलेन फूंक दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें