Advertisement
झारखंड : पीएलएफआइ ने तीन गाड़ियां जलायी
घाघरा (गुमला) : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नवनी गांव में पीएलएफआइ के छह उग्रवादियों ने अरुण पांडे के क्रशर प्लांट में खड़ी दो पोकलेन व एक जेसीबी में आग लगा दी. अन्य तीन वाहनों को भी जलाने का प्रयास किया. उग्रवादियों ने गोलीबारी भी की. घटना गुरुवार रात की है. उग्रवादियों की […]
घाघरा (गुमला) : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के नवनी गांव में पीएलएफआइ के छह उग्रवादियों ने अरुण पांडे के क्रशर प्लांट में खड़ी दो पोकलेन व एक जेसीबी में आग लगा दी. अन्य तीन वाहनों को भी जलाने का प्रयास किया. उग्रवादियों ने गोलीबारी भी की. घटना गुरुवार रात की है.
उग्रवादियों की कार्रवाई से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के वक्त क्रशर में 12-13 कर्मचारी थे. उग्रवादियों ने प्लांट में पोस्टर चिपकाकर घटना की जिम्मेवारी ली है.
पोस्टर में रीजनल कमेटी के संतोष का नाम है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि बिना अनुमति के काम शुरू हुआ, तो अंजाम भुगतना होगा. घटना के बाद से काम बंद है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अंशुमान कुमार, एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व थाना प्रभारी सुदामा चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement