12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसर्स आनंद कंस्ट्रक्शन के अकाउंट से निकासी का खुलासा, चेक का क्‍लोन तैयार कर निकाले गये ” 5.35 लाख, एक गिरफ्तार

रांची: चेक का क्लोन तैयार कर मेसर्स आनंद कंस्ट्रक्शन के अकाउंट से 5.35 लाख निकालने के आरोप में लालपुर पुलिस ने अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. वह सासबेरा शिव मंदिर रोड गोमिया का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से यूनियन बैंक मोरहाबादी शाखा का पासबुक, बैंक ऑफ इंडिया गोमिया का पासबुक, विभिन्न […]

रांची: चेक का क्लोन तैयार कर मेसर्स आनंद कंस्ट्रक्शन के अकाउंट से 5.35 लाख निकालने के आरोप में लालपुर पुलिस ने अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. वह सासबेरा शिव मंदिर रोड गोमिया का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से यूनियन बैंक मोरहाबादी शाखा का पासबुक, बैंक ऑफ इंडिया गोमिया का पासबुक, विभिन्न बैंकों के तीन चेक बुक, बैंक में रुपये जमा कराने से संबंधित पर्ची, विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.यह जानकारी बुधवार को लालपुर थाना में सिटी डीएसपी राज कुमार मेहता ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
फ्लैट में हुई दोस्ती : सिटी डीएसपी ने बताया कि अभिषेक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने अपने सहयोगी के रूप में पटना निवासी अमन कुमार की जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार अभिषेक कुमार पूर्व में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वर्तमान में मोरहाबादी में एक फ्लैट किराये पर लेकर रहता था. उसके साथ फ्लैट में अमन कुमार भी रहता था. एक साथ रहने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी. पुलिस के अनुसार अभिषेक की मानें तो अमन पटना में विभिन्न लोगों के अकाउंट की जानकारी एकत्र कर चेक का क्लोन तैयार करता है.
क्या था मामला : उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया लालपुर ब्रांच के चीफ मैनेजर शैलेंद्र कुमार दूबे ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि आनंद कंस्ट्रक्शन के 5.35 लाख रुपये चेक के जरिये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं, जबकि आनंद कंस्ट्रक्शन की ओर से कोई चेक इश्यू ही नहीं किया गया. जांच के क्रम में बैंक अधिकारियों ने पाया कि आनंद कंस्ट्रक्शन का एक ही नंबर का चेक गोमिया निवासी अभिषेक कुमार ने गोमिया ब्रांच में जमा किया है. जांच में यह भी पता कि चार लाख रुपये मोरहाबादी स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से चेक के जरिये यूनियन बैंक में ट्रांसफर किया गया था. जिसमें से वह 2.50 लाख रुपये निकाल भी चुका और 1.50 लाख रुपये शेष बचे हैं. जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अकाउंट में बचे रुपये को फ्रीज करने की कार्रवाई की गयी. चार दिसंबर को ही एटीएम से 25 हजार और चेक के जरिये 50 हजार निकाले गये थे. पांच दिसंबर को अकाउंट से 25 हजार निकाले जाने की जानकारी बैंक को मिली थी. इस पर बैंक ने अभिषेक से संपर्क कर उसे बुलाया. उसने धोखाधड़ी की बात स्वीकार करते हुए बैंक में फरीदाबाद में रहने वाले एक दोस्त के जरिये 1.50 लाख जमा कराये.

साथ ही रामाशीष नामक रिश्तेदार के नाम पर दो लाख का चेक भी बैंक को दिया. अभिषेक ने बैंक को लिखित में दिया कि उसे उसके दोस्त अमन कुमार ने चेक के जरिये 5.35 लाख ट्रांसफर किये थे. इसके एवज में अमन ने अभिषेक को सिर्फ पांच लाख निकाल कर देने को कहा था. अभिषेक के अनुसार उसने अमन को अपना एटीएम कार्ड भी दिया था. जिसके जरिये अकाउंट से उसने ही रुपये निकाले हैं. वह खुद भी एकाउंट से दो लाख निकाल कर अमन को दे चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें