सतगावां (कोडरमा) : – 300 की संख्या में नक्सलियों ने पहले ऑपरेटर समेत जीसीबी मशीन को अगवा किया
– ग्रामीणों के सामने तीन घंटे तक चलती रही नक्सली कार्रवाई
– पंचायत भवन की चारों तरफ की दीवार व भवन को ढाह दिया
– दो दिन पहले जलाया था भवन का सारा सामान
– विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की थी
– पुलिस का दावा, आते देख भागे नक्सली