रांची: सेंटर फॉर डिस्प्यूट रिजोलेशन (विवाद मध्यस्थता एवं समझौता केंद्र) का उद्घाटन रविवार को सर्कुलर रोड में हुआ. उद्घाटन हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस आनंद कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि यह केंद्र समाज के सभी वर्गों के लिए लाभदायक होगा. यहां पर लोग अपने विवादों का समाधान कर सकेंगे. यह न्यायपालिका के सपोर्ट विंग की तरह काम करेगा.
केंद्र के मैनेजिंग पार्टनर सेवानिवृत्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय ने कहा कि यहां पर जरूरतमंदों को विवाद सुलझाने के लिए नि:शुल्क सुविधा दी जायेगी. उद्घाटन के समय मैनेजिंग पार्टनर अर्पित कुमार, रांची विवि के वीसी रमेश कुमार पांडे, डॉ ज्योति कुमार, अनूप मेहता, अनिल कुमार, स्वाति सिंह, भावनी सिन्हा, मनीषा रानी उपस्थित थीं.
क्या होगा सेंटर में
इस सेंटर में पारिवारिक अौर अन्य विवादों को सुलझाया जायेगा. विवादों को सुलझाने के लिए मध्यस्थता अौर समझौता का सहारा लिया जायेगा. यहां पर किसी भी विवाद से जुड़े संबंधित पक्ष बिना अदालत गये मामले का निपटारा कर सकेंगे. इसके लिए यहां पर निबंधन कराना होगा. गौरतलब है कि राज्य का यह इस तरह का पहला निजी सेंटर है. दिल्ली अौर अन्य महानगरों में इस तरह के सेंटर पहले से चल रहे हैं, जो अदालत से बाहर विवाद सुलझाना चाहते हैं.