Advertisement
टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 युवकों से लाखों ठगे
जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 युवकों से दो लाख रुपये की ठगी की गयी. अधिकांश युवकों ने नौकरी के नाम पर कर्ज लेकर रुपये दिये, लेकिन न मेडिकल हुआ और न ही गेटपास बना. सोमवार को युवकों ने पुलिस की मदद से जाल बिछाकर ठगी करने वाले को बिष्टुपुर […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 20 युवकों से दो लाख रुपये की ठगी की गयी. अधिकांश युवकों ने नौकरी के नाम पर कर्ज लेकर रुपये दिये, लेकिन न मेडिकल हुआ और न ही गेटपास बना.
सोमवार को युवकों ने पुलिस की मदद से जाल बिछाकर ठगी करने वाले को बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के पास बुलाया और पकड़ लिया. ठग का नाम मंजीत सिंह है और वह कदमा रामजनमनगर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं युवकों ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत की है. अधिकांश युवक खरसावां के रहने वाले हैं. पिछले तीन दिन से मंजीत सिंह की तलाश में पीड़ित युवक सुबह शहर आते और शाम में निराश होकर लौट जाते थे. सोमवार को जाल बिछाकर पकड़ लिया गया.
रुपये लेकर सात माह से दौड़ा रहा था. भुक्तभोगी शिबू कैवर्तो और मंगल महतो ने बताया कि मंजीत सिंह सात माह पूर्व खरसांवा आया था. वहां नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ युवकों को अपनी जाल में फंसाया. इसके बाद युवकों के जरिये 20 युवक मंजीत के जाल में फंसते चले गये. किसी ने कर्ज लेकर रुपये दिये तो किसी ने कमाई का जमा पूंजी दे दी. कमलपुर थाना गम्हरिया निवासी शिबू ने बताया कि रुपये लेने के बाद मंजीत सिंह उन्हें दौड़ा रहा था. मेडिकल कराने के नाम पर टाटा स्टील कंपनी के गेट बुलाता और खुद गायब रहता. कई दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने के बाद सोमवार को पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस का एक व्यक्ति युवक बनकर नौकरी की तलाश में मंजीत सिंह से संपर्क किया और रुपये लेने के लिए मंजीत सिंह को बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस बुलाया. इसके बाद बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
कुछ युवकों ने अफसरों के साथ बदतमीजी की, इसी वजह से पेंच फंसा : मंजीत सिंह
बिष्टुपुर थाना में हिरासत में मंजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्ष से वह टाटा स्टील कंपनी में लेबर सप्लाई कर रहा है. कुछ युवकों को नौकरी से पहले मेडिकल कराना आवश्यक है. वह पेपर बनाने के लिए कुछ रुपये लिये थे. इस बीच युवकों ने अफसरों से मोबाइल फोन पर बदतमीजी की, जिसके बाद युवकों का मेडिकल नहीं हो पा रहा है. उसने किसी का रुपये ठगा नही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement