मोहनपुर (देवघर) : मोहनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में शुक्रवार को करंट से तीन लोग की मौत हो गयी. इनमें दो छात्र व एक मजदूर शामिल है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
पहली घटना मोरने गांव के धावाटांड़ टोला में हुई. यहां एतवारी राय के पुत्र पारस राय (17) व मटरू राय के पुत्र हिमांशु राय (16) की मौत 11 हजार वोल्ट बिजली के तार से करंट लगने के कारण हो गयी. वहीं दूसरी घटना कोल्हनीपाथर गांव में हुई. जहां अनिल शर्मा (24) की मौत खेत में बिजली तार की चपेट में आने से हो गयी. बताया जाता है कि धावाटांड़ गांव में किसानों के खेत से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गुजरा है.
यहां पोल काे खड़ा रखने के लिए तार का टाना खेत में गाड़ा गया है. शुक्रवार दोपहर तीन बजे पारस व हिमांशु खेत में गये थे. इस दौरान तार का टाना से खेत के पानी में करंट आ गया था. जिससे दोनों छात्र पानी में फैले करंट की चपेट में आ गये व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी.
परिजनों ने दोनों के शव को गांव लाया. इधर, कोल्हनीपाथर गांव में अनिल शर्मा खेत में शौच के लिए गये थे. इस दौरान बिजली का तार खेत में गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में अनिल आ गये तथा उनकी मौत हो गया.
वहीं घटना को लेकर देवघर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के एइ शेखर सुमन ने कहा कि धावाटांड़ गांव में अभी विद्युतीकरण का काम चल रहा है. अभी आम लोगों के लिए बिजली चालू नहीं की गयी है. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण 11 हजार वोल्ट के तार के डीपी के समीप बांस से टोका लगाने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं आसपास में पानी जमा हुआ है. ऐसे में बांस पकड़े हुए लोग करंट की चपेट में आ गये.