17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी के जवान की हत्या करनेवाले सिपाही को जेल

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र सेक्टर तीन निवासी एसीबी में सिपाही घनश्याम सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार चालक सिपाही नवल किशोर सिंह को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार वह जैप चार का जवान है. वर्तमान में वह एसक्यूआरटी में पदस्थापित था. जहां से उसे प्रतिनियुक्ति पर एफएसएल में चालक के पद पर […]

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र सेक्टर तीन निवासी एसीबी में सिपाही घनश्याम सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार चालक सिपाही नवल किशोर सिंह को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार वह जैप चार का जवान है. वर्तमान में वह एसक्यूआरटी में पदस्थापित था. जहां से उसे प्रतिनियुक्ति पर एफएसएल में चालक के पद पर भेजा गया था.

पुलिस के अनुसार वह घनश्याम को चाकू मारने के बाद केस दर्ज कराने थाना आ रहा था, ताकि पहले केस दर्ज करा कर मामले से बच सके. जबकि उसे कोई चोट नहीं लगी थी. इसलिए मामले में उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर उसे बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. वह गिरफ्तारी के बाद भी वह बार- बार खुद के निर्दोष होने का दावा करता रहा. लेकिन वह अपने निर्दोष होने के संबंध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका.

क्यों हुआ था विवाद : उल्लेखनीय है कि घनश्याम सिंह और नवल के बीच बुधवार की देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में नवल ने घनश्याम पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी थी. बीच- बचाव करने के दौरान नवल ने घनश्याम के पिता हवलदार रामबदन सिंह और उसके एक रिश्तेदार सुमन को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें