10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा में राशन दुकानदार की गला रेत कर हत्या, शव काे नदी में फेंका

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के बसंत बिहार निवासी कैलाश साहू की अपराधियों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को पंडरा नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की […]

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के बसंत बिहार निवासी कैलाश साहू की अपराधियों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को पंडरा नदी में फेंक दिया. घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रवि स्टील चौक जाम कर दिया और हंगामा करने लगे, जिसके कारण करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा.

लोगों ने पुलिस के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ हो गये हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. हालात बेकाबू हाेता देख लोगों को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मंगानी पड़ी. पुलिस ने लोगों को समझाया कि पुलिस को काम करने का समय दीजिए. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया. फिर घटना स्थल की जांच के लिए डॉग स्कवॉयड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया, लेकिन सुराग नहीं मिला.

घरवाले इंतजार करते रहे
मिली जानकारी के मुताबिक रवि स्टील चौक के समीप कैलाश साहू की राशन की दुकान है. शुक्रवार रात आठ बजे वह दुकान बंद कर घर के लिये निकला, लेकिन नहीं पहुंचा. रात नौ बजे तक घर नहीं पहुंचने पर उसके बेटे ने फोन किया. तब कैलाश ने कहा कि वह शराब पी रहा है, आधे घंटे में घर लौट आयेगा. लेकिन देर रात तक नहीं आया. घरवालों ने काफी इंतजार के बाद खोजबीन करना शुरू किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला.
स्थानीय लाेगों ने दी जानकारी
पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पंडरा नदी में एक शव देखा. कुछ लोगों ने घटना की सूचना दी़ छानबीन के बाद मृतक की पहचान कैलाश साहू के रूप में हुई. इसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद और सुखदेव नगर थाना प्रभारी जांच करने पहुंचे. नदी के किनारे शव को घसीटने के निशान और खून के धब्बे मिले. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि कैलाश नदी के दूसरी ओर शराब पीने के लिए जाता था. शराब पीने के दौरान या लौटने के क्रम में शायद किसी से विवाद हुआ होगा. जिसके कारण उनकी हत्या चाकू से गला रेतकर कर दी गयी होगी. पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल के आस-पास के घरों में भी जाकर लोगों से पूछताछ की. साथ ही अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
अज्ञात के खिलाफ केस
पुलिस के अनुसार कैलाश की हत्या को लेकर परिजनों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. हालांकि, कितने अपराधी थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले में पहले परिजनों ने दुकान संचालक अनिल भगत पर हत्या की घटना में संलिप्तता को लेकर संदेह जाहिर किया था, लेकिन बाद में परिजनों ने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि अनिल पर उनका संदेह गलत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें