विरोध करने पर अपराधियों ने वैभव पर चाकू से भी हमला किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. चाकू लगने से उसकी शर्ट फट गयी है. वैभव ने बताया कि उसके पर्स में 12 हजार रुपये सहित अन्य कागजात थे.
जब उसने सभी सामान निकाल कर अपराधियों को दे दिया, तब अपराधी वहां से फरार हो गये. भागने से पहले अपराधियों ने उसकी स्कूटी से चाबी भी निकाल ली. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर और टाइगर के जवान वहां जांच करने के लिए पहुंचे. वैभव ने पुलिस को बताया कि अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक (नंबर 7699) पर सवार थे. डोरंडा इंस्पेक्टर आबिद खान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.