12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र आयुष हत्याकांड में आरोपी मौसा गिरफ्तार

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने हटिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आयुष हत्याकांड में बुधवार को उसके मौसा कालिंदर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के कराकेल गांव का रहनेवाला है. वह पेशे से खेतीबारी करता है. कालिंदर साहू ने पुलिस को बताया कि आयुष के पिता […]

रांची: जगन्नाथपुर पुलिस ने हटिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आयुष हत्याकांड में बुधवार को उसके मौसा कालिंदर साहू को गिरफ्तार कर लिया है. वह मूल रूप से खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के कराकेल गांव का रहनेवाला है. वह पेशे से खेतीबारी करता है. कालिंदर साहू ने पुलिस को बताया कि आयुष के पिता के साथ गांव में उसका जमीन का विवाद चल रहा है. लेकिन उसने हत्याकांड में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है. आयुष के पिता जितेंद्र प्रसाद ने कालिंदर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में एक अन्य अभियुक्त कालिंदर के भाई महेंद्र साहू की तलाश में छापेमारी कर रही है.

पुलिस को आशंका है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इकलौता पुत्र होने के कारण आयुष की साजिश के तहत हत्या की गयी है, ताकि उसे संपत्ति में हक नहीं मिले. हत्याकांड में कहीं उसके दूसरे करीबी रिश्तेदार भी तो शामिल नहीं हैं. इस बिंदु पर भी पुलिस आगे जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार से हटिया के ओबरिया रोड एकता नगर निवासी आयुष अपने मौसेरा भाई संदीप साहू के साथ लापता था. बाद में संदीप साहू के खूंटी कोबरा बटालियन कैंप में होने की जानकारी मिली. तब जितेंद्र प्रसाद मंगलवार को वहां पहुंचे. संदीप ने उन्हें बताया कि महेंद्र साहू ऑटो में बैठा कर दोनों को दुर्गा पूजा मेला घुमाने के लिए निकले थे.

लेकिन खूंटी जोड़ा पुल के पास संदीप का महेंद्र के साथ विवाद हो गया. इसके बाद वह वहां से भाग गया और कोबरा बटालियन कैंप पहुंचा. उसने बताया कि आयुष को महेंद्र अपने साथ खूंटी के किसी जंगल में ले गया था. जब परिजन पुलिस के साथ जंगल में आयुष को तलाशने पहुंचने, तब खूंटी के सिल्दा जंगल से आयुष का शव बरामद हुआ. उसकी हत्या रस्सी से गला दबाकर की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें