19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 हजार चुराये, फिर लिखा सॉरी

रांची: सैनिक मार्केट के पश्चिमी भाग स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल डिवीजन कार्यालय में लगी गुरुवार की रात चोरों ने पहले एटीपी मशीन का चेस्ट तोड़ कर 86 हजार रुपये की चोरी कर ली. उसके बाद वहां एक कागज चिपका दिया. उसमें लिखा था.सॉरी एटीएम से 86 हजार रुपये ले जा रहा हूं..चोरों ने मेन […]

रांची: सैनिक मार्केट के पश्चिमी भाग स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल डिवीजन कार्यालय में लगी गुरुवार की रात चोरों ने पहले एटीपी मशीन का चेस्ट तोड़ कर 86 हजार रुपये की चोरी कर ली.

उसके बाद वहां एक कागज चिपका दिया. उसमें लिखा था.सॉरी एटीएम से 86 हजार रुपये ले जा रहा हूं..चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ अपना ताला जड़ दिया था. शुक्रवार की सुबह जब कर्मचारी वहां पहुंचे, तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है, जबकि अदर के गेट में दूसरा ताला चला हुआ है. इस घटना के बाद हिंदपीढ़ी थाने में सहायक विद्युत अभियंता (एइइ) अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की पुलिस ने शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नौ बजे एटीपी मशीन का ऑपरेटर पहुंचा. मेन गेट खोल कर वह जैसे ही अंदर गया, दूसरे गेट का ताला टूटा हुआ देखा. उसने बिजली विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी. अधिकारियों ने देखा कि दूसरे गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके स्थान पर दूसरा ताला लगा हुआ है. पुलिस के आने के बाद दूसरा ताला तोड़ जब अधिकारी अंदर गये, तो देखा कि एटीपी मशीन का चेस्ट टूटा हुआ था और राशि गायब थी. मशीन पर चोरी करने से संबंधित लिखित कागज चिपका हुआ था. जांच कर रही पुलिस का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. एइइ अजय कुमार ने बताया कि एटीपी मशीन मरम्मत में चार पांच दिन लग जायेंगे. रुपये शुक्रवार की दोपहर तीन से रात आठ बजे के बीच जमा किये गये बिल के रुपये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें