अविनाश
कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी, वोटिंग आज
मेदिनीनगर : लोकसभा की पलामू सीट के लिए गुरुवार 10 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. वोटिंग चार बजे तक चलेगी. पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू के डालटनगंज, विश्रमपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद का इलाका आता है. गढ़वा के दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र भी इसी संसदीय क्षेत्र के आते हैं. पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1928 है. मंगलवार को विश्रमपुर, छतरपुर और हुसैनाबाद के मतदानकर्मियों को रवाना किया गया था.
बुधवार को जीएलए कॉलेज परिसर से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को डिस्पैच किया गया. इस दौरान पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा व एसपी वाइएस रमेश ने मतदानकर्मियों को बताया कि कैसे कार्य करना है. यह कहा गया कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम हैं, इसलिए मतदानकर्मी भयमुक्त होकर निष्पक्ष चुनाव करायें.
पलामू संसदीय क्षेत्र
मेदिनीनगर. पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 16 लाख, 45 हजार, 75 है. इसमें पुरुष मतदाता आठ लाख, 89 हजार, 285 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख, 55 हजार, 790 है. किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं, वह इस प्रकार है.
क्षेत्र पुरुष महिला कुल
डालटनगंज 161691 139503 301194
विश्रमपुर 146097 121237 267334
छतरपुर 126197 108551 234748
हुसैनाबाद 134299 108703 243002
गढवा 158695 138392 297087
भवनाथपुर 162306 139404 301710
कुल 889295 755790 1645075
जिला नियंत्रण कक्ष व हेल्पलाइन नंबर
चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका नंबर 06562-222154 है. हेल्पलाइन का नंबर 18003456503 है.
मुकम्मल तैयारी : डीसी
पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदानकर्मियों को कलस्टर पर भेज दिया गया है. सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन नंबर पर दिये जा सकते हैं. सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं.
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
चुनाव के मद्देनजर 10 अप्रैल को चार बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. आठ अप्रैल से दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रों को नो स्मोकिंग जोन घोषित किया गया है.
मतदान से न चूकें
उपायुक्त कृपानंद झा ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व जिलास्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया है. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पलामू में वोट का प्रतिशत 46 रहा था. डीसी ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनता लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें.
सुरक्षा में कोताही नहीं : एसपी
पलामू एसपी वाइएस रमेश का कहना है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पलामू के संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पलामू के चक, पीपरा,महुडंड आदि इलाके में ऑपरेशन चल रहा है. इसके साथ हवाई निगरानी के लिए भी दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है. मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बेहतर सुरक्षा का वातावरण पुलिस द्वारा तैयार किया गया है.