बाद में जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस तीनों साथ ले गयी व मामला शांत कराया. बताया जा रहा है कि युवक जिला पुलिस व उसकी पत्नी जैप में आरक्षी है. दोनों की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई है. उन्हें एक बच्चा भी है.
पत्नी को सूचना थी कि उसका पति इन दिनों एक युवती को साथ लेकर घूम रहा है. पति की टोह में लगी पत्नी ने बीजूपाड़ा चौक स्थित एक होटल में मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने पति को उक्त युवती के साथ बैठे रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके बाद वह पति के साथ युवती पर भी पिल पड़ी.