बोरियो: साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत जादूटोला धोगड़ा गांव निवासी दानियल मुर्मू ने मिशन के सेक्रेड हर्ट बालिका छात्रावास की सिस्टर व हॉस्टल इंचार्ज पर बेटी को डायन कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने सोमवार को बीडीओ आशीष मंडल से मिल कर इसकी लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ता दानियल ने बताया कि पथरा मिशन स्कूल में उनकी दो बेटियां पढ़ती हैं और वहीं छात्रावास में रहती है.
पीड़ित पिता दानियल सोरेन ने बीडीओ आशीष मंडल से न्याय की गुहार लगाते हुए हॉस्टल मिस धनी व इंचार्ज सिस्टर स्टेशिला पर कार्रवाई करने की मांग की. बीडीओ ने मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी को आवेदन अग्रसारित कर दिया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस संदर्भ में मिशन के फादर बरनार्ड ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि छात्रा कई बार छात्रावास से भागने का प्रयास कर चुकी है. इसलिए उनके पिता को बुला कर उक्त छात्रा को घर ले जाने को कहा गया है.