रांची : सीनियर डीजीएम नीरज कुमार के निर्देश पर कमर्शियल इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने हटिया-पुणे ट्रेन से नीरज मंडल नाम के व्यक्ति को पकड़ा है. आरोप है कि वह यात्रियों को फर्जी पहचान पत्र दिखाकर सीट और बेड रोल दिलाने के नाम पर वसूली करात था. आरोपी ने बताया कि वह ठेकेदार प्रकाश सिंह के यहां काम करता था. पिछले छह वर्ष से उसे वेतन नहीं मिल रहा है.
उसका पहचानपत्र भी एक्सपायर हो गया था. छह माह पूर्व जब उसने ठेकेदार से नया पहचानपत्र बनाने को कहा, तो ठेकेदार ने मना कर दिया. इसके बाद भी आरोपी ट्रेन में पानी बेचने व अन्य कार्य करता रहा. सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से आरोपी के संबंध में सूचना मिल रही थी. अारोपी को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.