राजेश सिंह/किशोर यादव
झुमरीतिलैया : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जन-जन की है पुकार, देश में बने नरेंद्र मोदी की सरकार. उन्होंने कहा कि महंगाई की जनक कांग्रेस से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. जब तक देश में भाजपा की सरकार नहीं बनती. देश का समग्र विकास संभव नहीं है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ रवींद्र राय के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अर्जुन मुंडा ने भाजपा प्रत्याशी को मत देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है. सभा में ये थे मौजूद : सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण कमाल खान, रमेश सिंह, रामनाथ सिंह, रमेश हर्षधर, डॉ नीरा यादव, सुरेश यादव, नितेश चंद्रवंशी, शशिभूषण चौधरी, लक्ष्मण स्वर्णकार, जयप्रकाश वर्मा, गिरिडीह जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, डॉ नरेश पंडित, राजेश सिंह, बसंत मेहता आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने की.
मौके पर रवि मोदी, विजय साव, रामचंद्र सिंह, शशिभूषण प्रसाद, जूही दास गुप्ता, मीना साव, विकास जैन आदि थे. सभा के दौरान पत्थर उद्योग के सचिव सुनील राम अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. इस बात की घोषणा रवींद्र राय ने की.