12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू नहीं, चिप्स का निर्यात होगा : जयंत सिन्हा

चौपारण : बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के आवास पर बुधवार को भाजपा की चुनावी सभा हुई. भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग को औद्योगिक रूप से उन्नत बनाने के लिए यहां से उत्पादित माल को निर्यात करने की व्यवस्था करूंगा. उन्होंने कहा कि यहां से आलू नहीं चिप्स, टमाटर नहीं सॉस, कोयला […]

चौपारण : बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के आवास पर बुधवार को भाजपा की चुनावी सभा हुई. भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग को औद्योगिक रूप से उन्नत बनाने के लिए यहां से उत्पादित माल को निर्यात करने की व्यवस्था करूंगा. उन्होंने कहा कि यहां से आलू नहीं चिप्स, टमाटर नहीं सॉस, कोयला नहीं बिजली और कच्च लोहा नहीं वाहनों के पार्टस का निर्माण करा कर बाहर भेजवाने की व्यवस्था करूंगा.

श्री सिन्हा ने कहा कि एक मौका दीजिए आपके विश्वास पर खरा उतर कर क्षेत्र का विकास करूंगा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि अमेठी से ज्यादा विकास हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में किया हूं. कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से घर-घर जाकर भाजपा का प्रचार करें. केंद्र में मोदी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना धरातल पर उतरेगी.

हर खेतों तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी के सरकार बनने के तीन माह बाद पूरे देश में नये सिरे से बीपीएल की सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दूसरे पर अंगुली उठाने के पहले अपने दामन को झांके. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू व संचालन जिप सदस्य सुनील साहू एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश सहाय ने किया. मौके पर विधायक उमाशंकर अकेला यादव, महावीर साहू, दामोदर सिंह, नंदकिशोर यादव, जिप सदस्य प्रतिमा यादव, वीणा देवी, रेखा देवी, अनिता देवी, राजेंद्र राणा, मनोज सिंह, अर्जुन पांडेय, राजेंद्र शर्मा, संजय सिंह, सीताराम साहू, ओमप्रकाश, भरत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें