12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

272 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य : मुंडा

गोड्डा : भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के परचा दाखिल करने के बाद भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्थानीय मधुबन गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस पर सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. नमो को बनायें प्रधानमंत्री : पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने कहा : लक्ष्य […]

गोड्डा : भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के परचा दाखिल करने के बाद भाजपा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्थानीय मधुबन गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस पर सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

नमो को बनायें प्रधानमंत्री : पूर्व मुख्यमंत्री मुंडा ने कहा : लक्ष्य केवल भाजपा को 272 सीट में जीत दिला कर नमो को प्रधानमंत्री बनाना है. बहुमत की लहर पैदा करें. राज्य बनाने में भाजपा के अटल-आडवाणी की भूमिका रही. अब राज्य बनने के बाद दस साल में यूपीए की सरकार ने राज्य को रसातल में भेज दिया.

गिले-शिकवे भुला कर काम करें : शाहनवाज : भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा : चुनाव में कार्यकर्ता भाजपा व नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर काम करें. यह समय सारे गिले सिकवे भुला कर काम करने का है. मेरे लिये दुआ करें, निशिकांत के लिये दवा करें. अब कार्यकर्ता अपने सारे ताकतों को चुनाव प्रचार में लगा दें. मो हुसैन ने कहा : ऐसे तो भाजपा में किसी भी तरह का गिला-सिकवा नहीं है फिर इस बात को कह देना आवश्यक है. कार्यकर्ताओं को परेशानी होने पर मैं स्वयं मामले को देखूंगा.

कार्यकर्ता कमल फूल की पंखुड़ी की तरह : रघुवर : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कि कमल फूल के एक-एक पंखुड़ी की तरह कार्यकर्ता हैं. सभी मिलकर भारत के प्रधानमंत्री बनायें.

वहीं सरयू राय ने कहा कि जब चीन के सैनिक सीमा पार कर अंदर पिकनिक मनाते है, उस वक्त कांग्रेस सरकार देखते रहती है. कहा नमो को प्रधानमंत्री बनाकर देश को शांति व अमन प्रदान करें. दुमका से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस बार दो दिग्गज धाराशायी हो जायेंगे. श्री सोरेन का इशारा शिबू सोरेन व बाबूलाल मरांडी की ओर था.

अब गोड्डा की सड़क ट्रैक्टर चलने लायक हुई : निशिकांत : निशिकांत दूबे ने अपने संबोधन में कहा : मैं सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. गोड्डा पहली बार आया था, उस वक्त यहां की सड़क की स्थिति बैलगाड़ी चलने लायक थी. कुछ सुधार हुआ है, अब स्थिति ट्रेक्टर चलने लायक है. नमो को प्रधानमंत्री बनाने के लिये काम करें. गोड्डा में व्यापक सुधार होगा. कार्यक्रम में दुमका के लुइस मरांडी, गौरी शंकर यादव, कुंदन मिश्र, पंकज झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें