धनबाद : उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी में दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वर्ग दशम उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र देने के एवज में 100-100 रुपये रिश्वत ली जा रही थी. इसकी शिकायत विद्यालय की ही दो छात्राओं ने मोबाइल फोन पर बीइइओ बलियापुर से की. छात्राओं ने बताया कि उनसे केवल दशम वर्ग उत्तीर्ण के प्रमाण-पत्र ही नहीं, विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र देने के एवज में रुपये मांगे जा रहे हैं.
मामले की जांच के लिए 23 जून की सुबह बीइइओ बलियापुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगेपाड़ा के प्रधान शिक्षक मुकुल रोहिदास के साथ छात्रा तमन्ना के सिंदरी स्थित घर पहुंचे. यहां छात्रा को उसके पिता के सामने श्री रोहिदास एवं बीइइओ ने हस्ताक्षरयुक्त 100-100 रुपये के दो नोट दिये. उक्त नोट के साथ दोनों छात्राएं स्कूल पहुंची. कुछ देर बाद प्रमाण-पत्र प्राप्त कर छात्राएं स्कूल से बाहर निकलीं. इसके बाद स्कूल में प्रवेश कर बीइइओ ने रुपये शिक्षक श्री कुमार के पॉकेट से बरामद किया.