12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी सफलता: मधुपुर व करमाटांड़ में छापेमारी, रांची की ज्वेलरी दुकान में चोरी करनेवाले गिरोह का खुलासा, चड्डी-बनियान गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार

मधुपुर/करमाटांड़/रांची: रांची के कुख्यात चड्डी-बनियान गिरोह के मुख्य 16 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 30 अन्य को गुरुवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन व करमाटांड़ से हिरासत में लिया गया मधुपुर में पांच महिलाएं भी गिरफ्तार हुई हैं. इनके साथ एक से दो वर्ष के पांच बच्चे भी हैं. ये सभी मध्य […]

मधुपुर/करमाटांड़/रांची: रांची के कुख्यात चड्डी-बनियान गिरोह के मुख्य 16 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 30 अन्य को गुरुवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन व करमाटांड़ से हिरासत में लिया गया मधुपुर में पांच महिलाएं भी गिरफ्तार हुई हैं. इनके साथ एक से दो वर्ष के पांच बच्चे भी हैं. ये सभी मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहनेवाले हैं. गिरोह के चार युवा सदस्य अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.

सभी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची के पुदांग थाना, रेल थाना मधुपुर व स्थानीय थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने प्लेटफार्म संख्या दो से दोपहर में की. बताया जाता है कि गिरोह के सभी सदस्य अप आसनसोल-झाझा इएमयू ट्रेन से मधुपुर में उतर कर रुके हुए थे. इसी गिरोह के अन्य युवकों की गिरफ्तारी रांची पुलिस की दूसरी टीम ने करमाटांड़ से की है. ये लोग पिछले तीन दिनों से करमाटांड में ठहरे हुए थे. ये लगातार ट्रेन से विद्यासागर, जसीडीह व देवघर आ-जा रहे थे. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सभी पर नजर रख रही थी.
रांची की ज्वेलरी दुकान में दिया था वारदात को अंजाम : इस गिरोह ने 15 जुलाई को रांची की एक ज्वेलरी दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने रात में दुकान में घुस कर एक किलो सोना, 10 लाख नकद व 17 किलो चांदी की चोरी कर ली थी. सीसीटीवी फुटेज में सभी का चेहरा दिख रहा है. इस घटना के बाद पुलिस इस गिरोह पर नजर रखी हुई थी. रांची पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन दिनों से अभियुक्तों के पीछे लगी थी.
आठ की हुई पहचान
पकड़े गये आठ लोग मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहनेवाले हैं. इनकी पहचान अशोक नगर के ओरनदी निवासी सुनील पारदी, खिजड़ाचक निवासी गोविंद, गुना के मुराद निवासी बल्लू, खिजड़ाचक निवासी मंजना, मोरादपुर निवासी रोशनी, अशोक नगर मुद्रभदरा निवासी गौरी बाई, अंजना बाई व सुमती बाई के रूप में की गयी है. करमाटांड से पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान का खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है. लूट व चोरी की घटना के अंजाम देने के बाद ये लोग हजारीबाग समेत कई अन्य जगहों पर चोरी का सामान बेचा करते थे. इनमें हजारीबाग के एक खरीदार की पहचान रंजीत प्रसाद के रूप में की गयी है.
करमाटांड़ ईदगाह मोड़ के पास हुई छापेमारी, 40 हिरासत में
जामताड़ा जिला पुलिस ने गुरुवार को करमाटांड़ ईदगाह मोड़ से 40 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 12 लाख के जेवरात बरामद किये हैं. चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हजारीबाग के डीआइजी भीम सेन टूटी, रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी भी जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा एसपी डॉ जया राय व एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के साथ दोनों वरीय पुलिस पदाधिकारी आरोपितों से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस इस संबंध में कुछ भी बता नहीं रही है. गिरोह के पकड़े गये सदस्यों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग दिन में भीख मांगने का काम करते थे और रात में बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इस गिरोह ने पिछले दिनों जामताड़ा में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरोह द्वारा झारखंड के विभिन्न जिला में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. अभी तक पुलिस की चार टीम करमाटांड़ प्रखंड सहित अन्य गांव में छापेमारी कर रही है. अभी जब्त किये गये सामान का मिलान किया जा रहा है. साथ ही हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है.
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने इन सभी के पास से करीब 80 हजार नकद, सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट लगा मंगलसूत्र, दो चाकू, पांच मोबाइल, एक कैमरा, चांदी के छह सेट पायल, सोने का चार गहने, चांदी की अंगूठी और चांदी के दो सिक्के बरामद किये हैं. इसके अलावा सोने के चार छोटे वॉल, चांदी की छह पीस अंगूठी, चांदी की ताबीज, सोने की नथुनी व कानबाली, चांदी की सिकड़ी, बच्चे का कंगन, पांच बटुआ, दो घड़ी आदि सामान बरामद किये गये. बरामद किये गये सामान का मूल्य नकद समेत तकरीबन तीन लाख बताया जाता है. वहीं, करमाटांड में भी कई सामान बरामद किये गये हैं. मौके पर रांची के पुंदाग थाना प्रभारी, मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, रेल थाना प्रभारी शमशेर अली, चितरंजन रेल ओपी प्रभारी एनुल अली, मधुपुर महिला थाने की एसआइ वैजंती कुमारी, आरके शर्मा, मुश्ताक अहमद, जेपी यादव आदि मौजूद थे. पकड़े गये सभी सामान व अभियुक्तों को पुलिस की टीम रांची ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें