19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के आरोपी के घर से दो लाख नगद व आभूषण जब्त

फर्जी बैंक अधिकारी बन कर चूना लगाने का मुख्य आरोपी फरार गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उत्तराखंड पुलिस ने मारा छापा बेंगाबाद : फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के खातों से राशि उड़ाने के आरोपी चपुआडीह निवासी साइबर क्राइम के आरोपी के घर पर उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को छापा मारा. करीब दो लाख […]

फर्जी बैंक अधिकारी बन कर चूना लगाने का मुख्य आरोपी फरार
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उत्तराखंड पुलिस ने मारा छापा
बेंगाबाद : फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के खातों से राशि उड़ाने के आरोपी चपुआडीह निवासी साइबर क्राइम के आरोपी के घर पर उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को छापा मारा. करीब दो लाख नगद समेत लाखों रुपये के सोना-चांदी के आभूषण व अन्य दस्तावेज बरामद किया है. हालांकि मौके का फायदा उठा कर साइबर क्राइम का आरोपी भाग निकलने में सफल रहा.तीन दिनों से बेंगाबाद थाना में जमी उत्तराखंड पुलिस ने दो दिन पूर्व चपुआडीह से कल्लू ठाकुर को गिरफ्तार किया था. उसके बैंक खाते में बड़ी राशि की निकासी व जमा करने की पुष्टि हुई. कल्लू की निशानदेही पर रविवार को चपुआडीह के सूरज मंडल के घर छापा मारा. पुलिस की भनक लगते ही सूरज व उसके कई परिजन घर से फरार हो गये. बाद में पुलिस ने आरोपी की मां व स्थानीय लोगों को गवाह बनाते हुए उसके घर की तलाशी ली.
छापा में क्या-कया मिला : दो लाख 8 हजार 18 रुपये नगद, चांदी की बिछिया, शिल्ड, चेन, लॉकेट, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, चांदी के बिस्कुट के अलावा सोने की अंगूठी, सूरज मंडल के नाम बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैक के दो-दो बैंक पासबुक, स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, हरि मंडल व वृहस्पति मंडल (दादा और पिता ) के नाम संयुक्त चेकबुक, सूरज की मां रेशमी देवी के नाम बैंक ऑफ इंडिया के खाते के दस्तावेज, सूरज की पत्नी पूजा कुमारी के बैंक खाता के कागजात, दो मोबाइल, वाहन के कागजात आदि.
बेंगाबाद के लोगों पर उत्तराखंड में सात मामले दर्ज : उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के कई लोगों पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के सात मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों की डिटेल के साथ यहां पहुंचे हैं.
साइबर अपराधियों की धर-पकड़ होगी तेज : एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से चपुआडीह में छापामारी कर नगदी समेत अन्य सामानों को बरामद किया है. वहीं साइबर क्राइम के आरोपी के सहयोगी कल्लू को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें