जयनगर : भाकपा माले की चुनावी सभा परसाबाद में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान ने की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव का मुख्य उद्देश्य नीतियों की सरकार बनाना है. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में बनने वाली अब तक की सभी सरकारों ने झारखंड को लूटने का काम किया है. सदन में चुप रहने के कारण कोडरमा के सांसद बाबूलाल मरांडी दुमका संसदीय क्षेत्र भाग गये हैं. जनता के सवालों पर मुंह चुराने के कारण उनकी यह स्थिति हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी लहर के नाम पर सांप्रदायिकता को हवा देने का काम कर रही है, मगर ऐसी ताकतों को सदन में जाने से माले रोकेगी. उन्होंने कहा कि कोडरमा में माले का मुकाबला भाजपा से है.
श्री भट्टाचार्य ने माले प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि यूपीए गंठबंधन की नाव डूबने वाली है. झारखंड में 13 साल में नौ मुख्यमंत्री बने. सबसे ज्यादा भाजपा की सरकार रही.
मगर मरांडी व मुंडा ने झारखंड के खजाने को बेचने का काम किया है. 13 वर्षो में गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि मरांडी व राय का पुराना याराना है. माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि वोट डालने से पहले विचार करें, ताकि पांच वर्षो तक पछताना न पड़े. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा मुद्दे से हट कर बात कर रही है. सभा को जिप सदस्य वासुदेव यादव, राज्य कमेटी सदस्य श्याम देव यादव, सविता सिंह, महावीर शर्मा, विजय पासवान, राजेंद्र प्रसाद यादव ने संबोधित किया. इस मौके पर विजय पासवान, मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव, भोला यादव, सेराज खान, डीपी बक्शी, वीरेंद्र यादव आदि थे.