19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में मिला छह वर्षीय बच्ची का शव दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका

बुधवार की शाम घर का सामान लाने के लिए गयी थी दुकान राची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव की छह वर्षीय अनीशा कच्छप की गला व मुंह दबा कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार की सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर खेत से मिला. वह संत जोसेफ स्कूल हेसाग में […]

बुधवार की शाम घर का सामान लाने के लिए गयी थी दुकान

राची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव की छह वर्षीय अनीशा कच्छप की गला व मुंह दबा कर हत्या कर दी गयी. उसका शव गुरुवार की सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर खेत से मिला. वह संत जोसेफ स्कूल हेसाग में केजी में पढ़ती थी. घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

पिता बबलू कच्छप ने बताया कि अनीशा बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे सामान खरीदने के लिए गांव की ही महेंद्र राशन दुकान गयी थी. काफी देर के बाद भी जब बच्ची नहीं आयी, तो घर के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. दुकानदार दयाल महतो ने बताया कि शाम लगभग सात बजे अनीशा दुकान आयी थी. वह सरसों तेल, मीट मसाला का पैकेट व बिस्किट लेकर चली गयी. रात काफी होने के कारण परिजन खोजबीन कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब गांव के ही लोग काम करने खेत की ओर गये, तो देखा कि वहां बच्ची का शव पड़ा हुआ है. शव के पास आरोपी का एक चप्पल भी पड़ा है.

पुलिस एवं ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी है. बच्ची के हाथ में आरोपी का बाल भी था. अनीशा कच्छप के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका गोतिया सुखराम कच्छप से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद में वे लोग चार जुलाई 2017 को कोर्ट भी गये थे. इसलिए उन्हें आशंका है कि उसके गोतिया ने ही जमीन विवाद में अनीशा कच्छप की हत्या कर दी. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

पुलिस ने इसी आधार पर सुखराम कच्छप व उसके दोनों पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. तीनों ने आरंभिक पूछताछ में घटना में संलिप्तता की बात से इनकार किया है. तीनों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं.

घटना को लेकर गुस्से में हैं ग्रामीण

अनीशा की हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी दिनों से जुआ चल रहा है. वहीं, गांव में शराब की भी कई दुकानें हैं, उसे भी बंद होना चाहिए.

ग्रामीणों का कहना था कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए. इस तरह की घटना से गांव की बदनामी होती है. इस घटना में शामिल दोषियों को खोजने में गांव वाले भी पुलिस की मदद करेंगे. इस तरह की घटना गांव में पहली बार हुई है. इधर, नामकुम सीअो मनोज कुमार ने अनीशा के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने की जांच

घटना की जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया, लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी. भारी वर्षा के कारण आरोपी का जो चप्पल छूट गया था, वह पानी से धुल गया था.

डॉग स्क्वायड उक्त चप्पल की गंध के आधार पर घटनास्थल से कुछ दूर जाकर रुक गया. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए घटनास्थल से कुछ सामान जब्त किये हैं. एफएसएल की टीम ने आरंभिक जांच के बाद पुलिस को बच्ची के दुष्कर्म होने की जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें