मामले में शामिल जेल में बंद अपराधियों की जमानत रद्द कराने और जिला बदर की कार्रवाई की भी अनुशंसा की गयी है. एडीजी ने डीजीपी को भेजी रिपोर्ट में लिखा है कि कांके रोड में हॉट लिप्स के पास तीस एकड़ से अधिक जमीन है. यहां कमर शाह और जलील शाह की कुछ खतियानी जमीन है, तो कुछ आदिवासी, गैर मजरूवा एवं भुइंहरी जमीन भी है.
इसे हड़पने को लेकर जमीन कारोबारी लड्डू खान, बबलू खान, शैलेश सिंह और कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मटका किंग विजय सिंह अपराधियों को पनाह दे रहे हैं. जमीन हड़पने को लेकर लड्डू खान और बबलू खान (पहले अलग-अलग थे) मिल गये हैं. इनके द्वारा आपराधिक गिरोह भी तैयार किया गया है. लड्डू खान और बबलू खान के गुट में इटकी के हसन, गड़गांव इटकी के दीपक व प्रताप तथा गेंदा सिंह ग्रुप के छोटू, शमशाद, इजराइल व तबारक (सभी डोरंडा और तुपुदाना के हैं) के अलावा सोनू इमरोज (जमशेदपुर जेल में बंद) और पिठोरिया के रिकी, बिटानी और शमीम जैसे अपराधी शामिल हैं.
रांची जेल में बंद राजीव रंजन भी अपने साथी मोनू सिंह के साथ सक्रिय है. संदीप थापा शीघ्र ही जेल से छूटने वाला है. इसके अलावा कुछ और अपराधी जैसे अनूप श्रीवास्तव, दामोदर सिंह भी शैलेश सिंह के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा इस खेल में कुछ सफेदपोश, प्रशासनिक एवं पुलिस के लोग भी शामिल हैं. इसकी छानबीन की आवश्यकता है. पिछले दो-तीन दिनों से जब से वहां जेसीबी मशीन चलने लगी है, तब से वहां सारे जमीन कारोबारी और अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ऐसे में पलामू जेल में बंद संदीप थापा व रांची जेल में बंद राजीव रंजन की जमानत रद्द करने एवं जमीन कारोबारी लड्डू खान, बबलू खान, शैलेश सिंह, विजय सिंह सहित अपराधी हसन, दीपक, प्रताप सिंह, छोटू, शमशाद, इजराइल, बिट्टू सिंह, सन्नी सिंह, सन्नी मल्लिक, मोनू सिंह, आनंद, रिकी, बिटानी, अनूप श्रीवास्तव और दामोदर सिंह के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाये. इसके अलावा जमीन हड़पने में लगे सफेदपोश, प्रशासनिक और पुलिस के लोगों के बारे सूचना एकत्र कर उसका सत्यापन कर सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाये.