19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का विरोध जारी, आज एसएसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

रांचीः कांटाटोली में तीन दिन पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में रविवार को शहर के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस कांटाटोली से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. वहां सभा की गयी. जुलूस में शामिल नारी शक्ति सेना व अन्य लोगों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे […]

रांचीः कांटाटोली में तीन दिन पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में रविवार को शहर के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस कांटाटोली से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. वहां सभा की गयी.

जुलूस में शामिल नारी शक्ति सेना व अन्य लोगों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय पुलिस प्रशासन को दिया गया था. पुलिस की कार्रवाई धीमी है. 24 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलेगा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा. उसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो रांची बंद का भी निर्णय लिया जा सकता है.

जुलूस में नारी शक्ति सेना की अध्यक्ष पुष्पा कच्छप, सचिव राजू प्रसाद, चांदनी चटर्जी, रीना देवी, आसवीन परवीन, मनजीत कौर, सुरेंद्र चौहान, रंजय, रिंकू आदि शामिल थे. गौरतलब है कि 20 मार्च को सीएनआइ कब्रिस्तान से बच्ची का शव बरामद किया गया था. बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें