युवतियों को घूरने को लेकर शुरू हुआ विवाद
कांके के अरसंडे में रविवार शाम दो गुटों में मारपीट हो गयी. मामले को कुछ लोगों ने सांप्रदाियक रंग देने की कोशिश की, लेिकन पुिलस ने समय रहते ही मामले को शांत करा लिया.समाचार लिखे जाने तक पुिलस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी. एसडीओ भोर सिंह यादव स्वयं लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे थे.
रांची : पुलिस के अनुसार घटना शाम 5:45 बजे की है. अरसंडे स्थित स्टूडेंट सक्सेस सेंटर से कुछ युवक-युवतियां पढ़ कर निकल रहे थे. पास ही में एक चाउमिन की दुकान पर मिल्लत कॉलोनी के तीन युवक खड़े थे. आरोप है कि वे सभी वहां से गुजर रही युवतियों को घूर रहे थे. स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया, तो मिल्लत कॉलोनी के युवक गाली-गलौज करते हुए स्कूटी पर बैठ कर भागने लगे. इस पर स्थानीय युवकों ने उन्हें दौड़ा कर एसबीआइ के पास पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. तीनों युवक अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में उनकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया.
कुछ देर बार ही मिल्लत कॉलोनी के युवक अपने साथ कुछ लोगों के लेकर दोबारा घटनास्थल पर पहुंच गये. तभी कांके पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. कांके पुलिस स्कूटी जलाने के आरोप में कुछ युवकों को पकड़ने की कोशिश करने लगी. इस दौरान एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. तभी मिल्लत कॉलोनी के युवक पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक को खींच कर अपने मुहल्ले की ओर ले जाने की कोशिश करने लगे. जब वे सफल नहीं हुए, तो उसे जलती हुई स्कूटी की ओर धकेलने लगे. अरसंडे के लोगों को लगा कि दूसरा गुट उस युवक को जलाने की कोशिश कर रहा है. इस पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें मिल्लत कॉलोनी का एक व्यक्ति चोटिल हो गया. उसका इलाज कांके नर्सिंग होम में कराया गया. उसके सिर में तीन टांके लगे हैं.
बाद में मिल्लत कॉलोनी के लोग मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए वहां से चले गये. कांके के प्रभारी थानेदार राजीव रंजन लाल ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया. एसडीओ ने कहा है कि घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए एसबीआइ के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जायेगा.
पुलिस ने घटनास्थल से जली हुई स्कूटी को हटाया : शाम 6:30 बजे तक मामला पूरी तरह शांत हो चुका था. पुलिस ने जली हुई स्कूटी को घटनास्थल से हटा दिया. विवाद की सूचना पाकर रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ), वज्रवाहन , रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), बरियातू और कांके थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. वहीं, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एसडीओ भोर सिंह यादव, डीएसपी-1 अमित कच्छप समेत कई दंडाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. एसडीओ स्वयं मुहल्ले में जमा लोगों से अपने-अपने घर में जाने की हिदायत दे रहे थे. पुलिस देर रात तक अरसंडे में कैंप कर रही थी.