32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना का शक : महिला के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, पुलिस पर किया पथराव

कोरोना खतरे के बीच देश में एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग इस वायरस के डर से अब मरने वालों को दो गज जमीन भी नहीं देना चाहते हैं. ताजा मामला हरियाणा के अंबाला की है. हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

चंडीगढ़ : कोरोना खतरे के बीच देश में एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग इस वायरस के डर से अब मरने वालों को दो गज जमीन भी नहीं देना चाहते हैं. ताजा मामला हरियाणा के अंबाला की है. हरियाणा के अंबाला में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में बाधा उत्पन्न रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों को शक था कि बुजुर्ग महिला की मौत घााकत कोरोनावायरस के से हुई है, जिसके बाद गांव में कोरोना न पैदा जाये इसके कारण लोगों ने शव जलाने देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई.

पुलिस ने बताया कि अंबाला छावनी से लगे चांदपुरा गांव के स्थानीय शमशान भूमि में सोमवार शाम को बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का शक था कि महिला की मौत कोविड-19 से हुई है और अंतिम संस्कार करने से इलाके में भी संक्रमण फैल सकता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वस्त किया कि संक्रमण का कोई खतरा नहीं है और अंतिम संस्कार विरोध नहीं करने को कहा.

Also Read: Coronavirus Live News Updates : नहीं थम रही है मौत की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 60 ने तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि महिला की मौत अंबाला छावनी स्थित सिविल अस्पताल में हुई थी और उसे सांस लेने में समस्या होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पतालों के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने एहतियातन महिला के नमूने के जांच के लिए रख लिया है. पुलिस ने बताया कि जब महिला के रिश्तेदार शव को दाह संस्कार के लिए शमशान भूमि ले गए तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने अपनी उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया. अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरावल ने कहा कि करीब एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें