36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले माने जायेंगे अनुपस्थित

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा ने चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.

दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा ने चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. शनिवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में प्राचार्य ने कहा कि बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं बनाने पर संबंधित चिकित्सक को अनुपस्थित माना जायेगा. उनकी जवाबदेही संबंधित विभागाध्यक्ष पर होगी. डॉ मिश्रा ने कहा कि अगर एनएमसी की गाइडलाइन के मुताबिक काम करने में किसी को समस्या है, तो नौकरी छोड़ सकते हैं. प्राचार्य ने सभी विभाग के अध्यक्षों से सहयोग की अपील की, ताकि उपस्थिति शत प्रतिशत बन सके. देना होगा क्लीनिकल व नन क्लीनिकल काम का ब्योरा प्राचार्य ने अस्पताल में संचालित क्लीनिकल व नन क्लीनिकल कार्य का लिस्ट प्रत्येक सप्ताह जमा करने को कहा. प्राचार्य ने एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों की लगातार अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर की. प्राचार्य कार्यालय में बैठक दोपहर एक बजे से दो बजे तक चली. रजिस्टर पर दूसरे से उपस्थिति बनवाने वालों को होगी मुश्किल जानकारी के अनुसार डीएमसीएच में कई वर्षों से उपस्थिति पंजिका पर गलत तरीके से हाजिरी बनायी जाती है. सूत्र बताते हैं कि कई डॉक्टर अस्पताल आने के बजाय अपने- अपने क्लीनिक में कार्य करते हैं. अस्पताल में कोई और उनकी हाजिरी बना देता है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का भी मानना है कि अगर संबंधित चिकित्सक रजिस्टर पर हाजिरी बनाने के बाद बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज नहीं करते हैं, तो जरूर दाल में कुछ काला है. विदित हो कि पहले मैनुअली हाजिरी बनाने पर वेतन भुगतान किया जाता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. एनएमसी गाइडलाइन के मुताबिक चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. पठन- पाठन व चिकित्सकीय कार्य में सभी एचओडी ने सहयोग करने को कहा गया. डॉ केएन मिश्रा, प्राचार्य डीएमसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें