32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gujarat municipal election result 2021 LIVE updates: गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत, सूरत में AAP का शानदार प्रदर्शन, अहमदाबाद में ओवैसी की इंट्री

Counting of Gujarat local body polls: गुजरात निकाय चुनाव को लेकर मतगणना हो रही है. गुजरात के छह महानगरों के नगर निगमों की कुल 575 सीटों के परिणाम आज आ जायेंगे. यह चुनाव अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अग्निपरीक्षा है. चुनाव में मत डालने के लिए पूरे परिवार के साथ गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भाजपा और कांग्रेस के चुनावी गणित का समीकरण बिगाड़ सकती है.

लाइव अपडेट

सभी 6 सीटों का देखें हाल

सूरत - भाजपा को 93, आप को 27 सीटों पर जीत मिली है.

अहमदाबाद - भाजपा ने 116 सीटों पर जीत दर्ज किया है और ओवैसी की पार्टी को यहां 4 सीटों पर जीत मिली है.

राजकोट - भाजपा को 68 और कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली.

बडोदरा - भाजपा को 53 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली. जामनगर - भाजपा को 50 और कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली, जबकि अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली.

भावनगर - भाजपा को 44 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली.

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत, सूरत में AAP का शानदार प्रदर्शन, अहमदाबाद में ओवैसी की इंट्री

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है. वहीं सूरत में आम आदमी पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा ने सभी निगमों पर भारी जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है. जबकि अहमदाबाद में ओवैसी की इंट्री हुई है.

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह, सड़कों पर मनाया जा रहा जश्न

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद सड़कों पर जश्न मनाया जा रहा है. दूसरी ओर भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे हैं.

सूरत में बीजेपी को 47 और AAP को मिली 13 सीटें, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

सूरत में भाजपा को 47 सीटें और आम आदमी पार्टी को 13 सीटें मिली, जबकि यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला.

गुजरात में फिर लहराया भगवा झंडा, 576 में से 346 पर भाजपा आगे

गुजरात नगर निकाय चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. अब तक आये 576 सीटों रुझानों में भाजपा 346 पर आगे है. जबकि कांग्रेस और आप की हालत पस्त है. कांग्रेस 55 और आम आदमी पार्टी 13 पर आगे है और अन्य 3 पर आगे.

576 सीटों में से 355 सीटों के आये अब तक रुझानों में 285 सीटों पर बीजेपी आगे, राजकोट में सभी सीटों पर लहरा रहा भगवा

गुजरात नगर निगम चुनाव के अब तक के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी 576 सीटों में से 355 सीटों के आये रुझानों में 285 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 47 और अन्य 23 सीटों पर आगे है.

  • अहमदाबाद में 192 सीटों में से 103 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 83 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है.

  • वडोदरा में 76 सीटों में से 52 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 07 सीटों पर आगे है.

  • सूरत में 120 सीटों में से 74 सीटों पर आये रुझानों मे बीजेपी 46 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है.

  • राजकोट में 72 सीटों में से 52 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 52 सीटों पर आगे है.

  • जामनगर में 64 सीटों में से 40 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 32 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 05 सीटों पर आगे है.

  • भावनगर में 52 सीटों में से 34 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 27 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 07 सीटों पर आगे है.

576 सीटों में से 256 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 146 और कांग्रेस 45 सीटों पर आगे 

गुजरात नगर निगम चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में बीजेपी काफी आगे है.

  • अहमदाबाद में 192 सीटों में से 79 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 64 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है.

  • वडोदरा में 76 सीटों में से 25 सीटों पर आये रुझाानों में बीजेपी 15 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है.

  • सूरत में 120 सीटों में से 74 सीटों पर आये रुझानों मे बीजेपी 46 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है.

  • राजकोट में 72 सीटों में से 26 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 22 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीट पर आगे है.

  • जामनगर में 64 सीटों में से 20 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.

  • भावनगर में 52 सीटों में से 32 सीटों पर आये रुझानों में बीजेपी 26 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 58 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 58 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अहमदाबाद में मतगणना जारी

गुजरात के अहमदाबाद में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना जारी है.

छह नगर निगम में से चार में 50 फीसदी से कम हुए मतदान

गुजरात नगर निगम चुनाव में जामनगर और राजकोट को छोड़ कर सभी जगहों पर 50 फीसदी से कम ही मतदान हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, जामनगर में 53.4 फीसदी, राजकोट में 50.7 फीसदी, भावनगर में 49.5 फीसदी, वडोदरा में 47.8 फीसदी और सूरत में 47.1 फीसदी और अहमदाबाद में 42.5 फीसदी मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें