दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां करमपुरा इलाके में मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में बीती रात आग लग गयी. दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम चल रहा है.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अशोक कुमार जायसवाल (डीओ, दिल्ली अग्निशमन सेवा) ने बताया कि हमें गलत सूचना मिली थी आग करमपूरा में नहीं रामारोड इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी है. 11:40 पर आग लगी थी. आग को फैलने से रोका गया है, लेकिन अब तक आग बुझी नहीं है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.आग बुझाने का काम जारी है.