26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिना आरएफआईडी टैग के दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पायेंगी कमर्शियल गाड़ियां, कटेगा चालान, रद्द होगा परमिट

शुक्रवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 31 अगस्त से सभी वाणिज्यिक वाहनों को केवल आरएफआईडी प्रणाली के माध्यम से टोल टैक्स/पर्यावरण मुआवजा शुल्क (ईसीसी) के भुगतान पर दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार मंगलवार यानी आज से बिना रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग के दिल्ली में प्रवेश करने पर कमर्शियल गाड़ियों का चालान काटा जायेगा और उनका परमिट भी रद्द किया जा सकता है. बता दें कि एसडीएमसी ने पिछले महीने इसी तरह का नोटिस जारी किया था, और अधिकारी बिना आरएफआईडी टैग के वाहनों को रोक रहे थे या उन्हें वापस जाने के लिए कह रहे थे.

शुक्रवार को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 31 अगस्त से सभी वाणिज्यिक वाहनों को केवल आरएफआईडी प्रणाली के माध्यम से टोल टैक्स/पर्यावरण मुआवजा शुल्क (ईसीसी) के भुगतान पर दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. अगर कोई भी वाहन आरएफआईडी मोड के माध्यम से भुगतान किये बिना दिल्ली में प्रवेश करता है तो उसका चालान काटा जायेगा और परमिट भी रद्द की जा सकती है.

एसडीएमसी को एक नया नोटिस जारी करना पड़ा क्योंकि शहर के सीमा बिंदुओं पर लंबे ट्रैफिक जाम को देखते हुए पिछले महीने की ड्राइव को बंद कर दिया गया था. निगम अधिकारियों ने बताया कि इस बार आदेश को अलग तरीके से लागू किया जायेगा. पहले, बिना RFID टैग वाले वाहनों को वापस लौटने के लिए कहा जाता था, जिससे जाम लग जाता था. इस बार हम वाहनों को गुजरने देंगे और उनका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लेंगे. इन्हें चालान जारी करने और उनके परमिट रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को भेजा जायेगा.

Also Read: दिल्ली में 1 सितंबर से खुल रहे सभी शैक्षणिक संस्थान, बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जान लें ये बात

एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम परिवहन विभाग को लिखेंगे. जबकि परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा कि एक बार हमें आधिकारिक सूचना मिलने के बाद, तदनुसार कार्रवाई की जायेगी. एसडीएमसी पर्यावरण उपकर और टोल टैक्स की वसूली के लिए नोडल एजेंसी है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी में उनके प्रवेश को रोकने के लिए 2015 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा वाणिज्यिक वाहनों पर ईसीसी लगाया गया था.

कैब चालक संघ ने दी हड़ताल की धमकी

ताजा नोटिस के कारण कैब चालकों के संघ ने हड़ताल की धमकी दी है. दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के भीतर जाने के लिए आरएफआईडी टैग का उपयोग करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस मुद्दे को नगर निकाय के सामने उठाया है. कैब ड्राइवर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के बीच एक दिन में कई चक्कर लगाते हैं. इसका मतलब है कि हर बार जब हम टोल प्लाजा पार करते हैं, तो 100 रुपये काट लिये जायेंगे. यह कतई स्वीकार्य नहीं है. कोई समाधान नहीं निकलेगी तो हमें हड़ताल पर जाना होगा.

कैसे प्राप्त कर सकते हैं RFID टैग

RFID टैग शहर की सीमाओं पर स्थापित 39 पॉइंट ऑफ सेल सिस्टम पर प्राप्त और रिचार्ज किये जा सकते हैं. टैग को एसडीएमसी वेबसाइट (www.ecctagssdmc.com) और एमसीडी-टोल मोबाइल ऐप पर भी ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है. आदेश को लागू करने के लिए 124 टोल प्लाजा पर विशेष टीमें तैनात की जायेंगी, जहां से वाणिज्यिक वाहन दिल्ली में प्रवेश करते हैं. मार्च के अंत तक सभी 124 टोल प्लाजा को आरएफआईडी के अनुरूप बना दिया गया था. अब, वाणिज्यिक वाहन मालिकों के पास दिल्ली में प्रवेश करने के लिए टैग प्राप्त करना जरूरी हो गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें