29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपाई सोरेन बोले- प्राइमरी कक्षाओं से क्षेत्रीय भाषाओं में होगी पढ़ाई

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में ओडिया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करायेंगे. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा वो सिर्फ झूठ बोलती है.

सरायकेला : यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा तय करेगा. झूठे आश्वासनों पर वोट लेने और मुद्दों की राजनीति नहीं करनेवालों से सावधान रहें. जनता उन्हें सबक सिखाये. इस बार इंडिया गठबंधन राज्य की सभी 14 सीटें जीतेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को राजनगर हाइस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा में कही. सिंहभूम संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में वोट मांगे. सीएम ने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार भाषा-संस्कृति के संरक्षण को प्रतिबद्ध है.

प्राइमरी स्कूलों में ओडिया, बांग्ला सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू करायेंगे. गांव के गरीब बच्चों के लिए मॉडल स्कूल खोला गया. पांच वर्ष बाद मौका मिला है, सावधान रहकर सबक सिखाने की जरूरत है. भाजपा राज्य का इतिहास और भूगोल को मिटाने की सोच रखती है. खुंट्टकट्टी कानून को शिथिल कर सारंडा जंगल को पूंजीपतियों को देने की सोच रख रही है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2014 में महंगाई के नाम पर सत्ता में आनेवाली भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है. रसोई गैस की कीमत 400 रुपये थी, तब महंगाई पर हायतौबा मचाते थे. कहा गया कि जनता के खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे, प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी, अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन सभी जुमले साबित हुए. भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है. आज सब्जी से लेकर दाल तक महंगी हो गयी है. सीएम ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी हित में झामुमो ने स्थानीय नीति व पिछड़ा आरक्षण नीति विधानसभा से पास कर राजभवन को भेजा. केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन ने फाइल आगे नहीं बढ़ने दी. भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों को धोखा दिया गया.

Also Read: पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगनेवाली बीजेपी पूंजीपतियों के लिए करती है राजनीति, बोकारो में बोले सीएम चंपाई सोरेन

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों का निवाला छीना

सीएम ने कहा कि वर्ष 2019 के पूर्व डबल इंजन की सरकार ने राज्य के 11 लाख राशन कार्ड डिलीट किये. वहीं, पांच हजार स्कूलों को बंद करा दिया. इसके कारण 2019 के चुनाव में जनता ने राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंका. झामुमो सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को हरा कार्ड दिया. डबल इंजन की सरकार की सोच थी कि गांव के गरीब बच्चे पढ़ नहीं सकें. हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना से सभी को पेंशन दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें