30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने महिला को कुचला, मौत

ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना चौक स्थित एनएच 104 पर बोलेरो गाड़ी की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.

खुटौना. ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना चौक स्थित एनएच 104 पर बोलेरो गाड़ी की ठोकर से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो लौकहा की ओर से आ रहा था. इसी दौरान एक महिला घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. सड़क पार करने के दौरान महिला बोलेरो की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो एक बकरी व महिला को रौंदते हुए एक पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन चालक वहां से भागने की भी कोशिश की. दुर्घटना के बाद बोलेरो में बैठे लोग वहां से भाग गये. लेकिन दुर्घटना बेलोरो में बैठे रवींद्र शर्मा जो स्थानीय निवासी हैं का एक पांव फ्रैक्चर हो गया। मृतिका की पहचान 24 वर्षीय रंजू देवी के रूप में की गई है. वह घोरमोहना गांव की रहने वाली थी. ठोकर लगते ही लोगों ने घायल महिला को खुटौना सीएचसी लाया गया. जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर लालमनियां पुलिस ने घटनास्थल पर वाहन जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें